Shyam jal आप लोग भी श्याम जल को घर बैठे मांगना चाहते हैं तो आज मैं आप लोग को बताऊंगा की मनोना धाम का श्याम जाला आप लोग घर बैठे ऑनलाइन कैसे करके मंगा सकते हैं मनोना धाम में श्याम जल के लिए लंबी-लंबी लाइन लगती हैं और आप में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो की लंबी-लंबी लाइन में नहीं लग पाते हैं या फिर वह मनोना धाम नहीं पहुंच पाते हैं अगर एक बार चले जाते हैं तो दोबारा जाने में असमर्थ है क्योंकि आपके घर से काफी दूरी पर है या फिर और भी कोई समस्या है तो
WhatsApp – Click here
Related Articles:- श्याम जल कैसे मिलेगा? Manona Dham Mein Shyam Jal ka Sahi Upyog 2024
- श्याम जल का महत्व
- श्याम जल ऑनलाइन कैसे मंगाए
- Shyam jal Online Booking Form
- श्याम जल चमत्कारी जल है ऐसा कहा जाता है
- मनोना धाम में Shyam jal आपकी बोतल में मिलेगा या फिर नहीं
Table of Contents
श्याम जल का महत्व
मनोना धाम में सबसे ज्यादा जो महत्व है वह है श्याम जल का क्योंकि बाबा श्याम की कृपा से महंत जी श्याम जल करके देते हैं और श्याम जल को अगर आपको कोई समस्या परेशानी है तो आप लोग पीते हैं तो ऐसे में आपकी वह समस्या काफी हद तक ठीक हो जाती है और पूर्णता ठीक हो जाती है तो आज के समय में श्याम जल का आपके जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है श्याम जल को लेने के लिए आज के समय में लोग बहुत-बहुत लंबी-लंबी लाइन सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगते हैं

तब जाकर उनको श्याम चल मिलता है और मिल भी नहीं पता है कुछ लोग तो ऐसे होते हैं तो उनके लिए श्याम जल का जो महत्व है ना वह बहुत ज्यादा है
इसके बारे में दोस्तों हम लोग सोच भी नहीं सकते हैं क्योंकि जो लोग सुबह से लगे हैं शाम तक लंबी-लंबी लाइनों में ठंड में या फिर धूप में लगे हैं उन विचारों से पूछिए कि श्याम जल का उनके लिए क्या महत्व है श्याम जय के लेने के लिए वह बहुत ज्यादा लंबी-लंबी लाइनों में लगे हैं क्योंकि उन्हें श्याम जल चाहिए बाबा श्याम की कृपा चाहिए महंत जी से आशीर्वाद लेना है महंत जी से श्याम जल लेना है उन लोगों के लिए श्याम जल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है
किसी को कोई समस्या है तो उसके लिए श्याम जल एकदम दवाई का काम करता है और ऐसी दवाई नहीं है जो की थोड़ा सा देर से काम करेगा लेकिन यह श्याम जल जो है ना यह ऐसी दवाई है जो कि तुरंत के तुरंत फायदा करता है बाबा श्याम का नाम लेकर इसे अगर आप पीते हैं तो काफी ज्यादा फायदा आपको तुरंत के तुरंत हो जाता है
श्याम जल ऑनलाइन कैसे मंगाए
आपको बता दे ऑनलाइन श्याम जल अभी उपलब्ध नहीं है और जैसे ही अगर इसके बारे में हमें कोई जानकारी मिलेगी जिससे आप ऑनलाइन श्याम जल अपने घर मांग का पाए या फिर अपने घर के लिए आर्डर कर पाए तो हम आपको जानकारी दे देंगे बाकी आप लोग प्रेम से बोलिए जय श्री श्याम जय श्री श्याम
Shyam jal Online Booking Form
बहुत ही जल्द हमारे महंत जी ने बताया है कि हम ऐसा कर रहे हैं कि आप लोग फ्लिपकार्ट अमेजॉन या कुछ ऐसी वेबसाइट के जरिए आप लोग श्याम जल ऑनलाइन ले पाएंगे लेकिन अभी के समय में यह उपलब्ध नहीं है आप लोग डायरेक्ट मनोना धाम से ही श्याम जल ने इसके अलावा कहीं और से श्याम जल ना ले क्योंकि वह लोग जो श्याम जल को दे रहे हैं ऑनलाइन अभी के समय में वह गलत लोग हो सकते हैं तो सावधान रहें
आप लोग श्याम जल ऑनलाइन मंगाना चाहते हैं तो उसके लिए सावधान रहें आप लोग किसी गलत इंसान से या फिर गलत जगह से आप लोग श्याम जल जिससे आप लोगों का पैसा भी चला जाएगा और आपका वह श्याम जल मिलेगा भी नहीं तो ऐसे में दोस्तों आप लोग सावधान रहें सतर्क रहें ऑनलाइन किसी को कोई पैसा ना दे क्योंकि हो सकता है वह आपसे ठग ले
श्याम जल चमत्कारी जल है ऐसा कहा जाता है
दोस्तों आपको बताते जैसा कि अभी के समय में हर कोई श्याम जल को लेकर आता है जो भी मनोना धाम में जाता है तो आपको बता दे ऐसे कई मरीज या फिर ऐसे कई इंसान जिसको किसी प्रकार की कोई दिक्कत है और वह श्याम जल महंत जी से लेकर आते हैं और जब वह उसे पीते हैं तो आपको बता दें उनकी जो बीमारी है वह पूरी तरीके से ठीक हो जाती है तो ऐसे में उनके लिए श्याम जल चमत्कारी जल बन जाता है
श्याम जल के जरिए कई बार कैंसर के मरीज भी ठीक हो चुके हैं और देश-विदेश से यहां पर मनोना धाम मेल भक्त लोग आते हैं श्याम जल पीते हैं और वह ठीक होकर अपने देश वापस चले जाते हैं तो ऐसे में जो श्याम जले ना वह चमत्कारी जल हैयह बात हम नहीं कह रहे हैं यह बात दोस्तों वहां पर उपस्थित जो भी मनोना धाम के भक्त लोग हैं जिनको इससे फायदा होता है वह लोग अपने मुंह से आकर बोलते हैं कि श्याम जल है वह चमत्कारी जल है उनकी यह प्रॉब्लम से ठीक हो गई या उनकी यह समस्या जो बीमारी थी वह पूरी तरीके से ठीक हो गई श्याम जल के जरिए
मनोना धाम में Shyam jal आपकी बोतल में मिलेगा या फिर नहीं
जैसा कि अगर आप लोग मनोना धाम में गए हैं या फिर जाने वाले हैं या फिर आपके रिश्तेदार कोई गए हैं तो आप लोगों ने देखा होगा कि जो श्याम जल है वह आपकी बोतल में नहीं दिया जाता है वहां पर श्याम जल की बोतल आपको खरीदनी पड़ती है उसमें श्याम जल होता है इस जल को बाबा श्याम की कृपा से महंत जी करके देते हैं आपकी बीमारी के अनुसार जिससे आपकी बीमारी उसे श्याम जल को पीने से पूरी तरीका से ठीक हो जाती है या फिर आपकी समस्या है वह पूरी तरीका से श्याम जल पीने के बाद दूर हो जाती है
आपको आपकी बोतल में श्याम जल नहीं मिलेगा अगर आप लोग अपनी बोतल में जल लेकर जाते हैं तो ऐसे में महंत जी उसे बोतल में जल करके नहीं देंगे आपको बोलेंगे कि बाहर से एक बोतल मिलेगी उसे बोतल को ले लो उसमें श्याम जेल इस श्याम जल को हम पढ़ कर देंगे वही काम करेगा आपकी बोतल में श्याम चल पढ़ कर
महंत जी इसलिए नहीं देते हैं क्योंकि अगर वह आपकी बोतल में जो जल करके देंगे वह जल पता नहीं आप कहां से लेकर आए हैं क्योंकि मनोना धाम में स्थित एक ऐसा नाल है जी नल का जल सिर्फ वही नल का जल काम करता है श्याम जल के रूप में तो ऐसे में अगर आप लोग अपने घर से या फिर कहीं और से श्याम जल यानी कि जल लेकर जाते हैं तो वह पढ़ कर नहीं देंगे महंत जी
Follow WhatsApp Channel – Join Now